
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशियों की लहर है। हथनी कृष्णकली और मोहन कली ने दो नन्हे हाथियों को जन्म दिया है। इन नवजात शिशुओं के आगमन से पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या 16 से बढ़कर 18 हो गई है। दोनों नवजात हाथी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल पन्ना टाइगर रिजर्व के चिकित्सकों द्वारा की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हाथी
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिकी ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इनकी मदद से बाघों को ट्रेंकुलाइज और रेस्क्यू किया जाता है। बारिश के मौसम में पन्ना टाइगर रिजर्व में आवागमन और वन्यजीवों की निगरानी के लिए भी हाथियों का उपयोग किया जाता है।
#पन्ना_टाइगर_रिजर्व में गूंजी किलकारी, #हथनी_कृष्णकली और #मोहन_कली ने दो नन्हे बच्चों को दिया जन्म, देखें #VIDEO #PannaNationalPark #ElephantBaby @PannaTigerResrv @MPTourism @minforestmp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Kbh8tQeXcY
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2024
पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती संख्या
हाल के वर्षों में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों, तेंदुओं और हाथियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। यह वृद्धि वन्यजीवों के संरक्षण प्रयासों की सफलता के तौर पर देखी जा रही है फिलहाल पन्ना टाइगर रिजर्व का स्टाफ इन दो नवजात हाथियों की खातिरदारी में जुटा हुआ है।
(इनपुट – संदीप विश्वकर्मा)