ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बजरंगबली के बाद देवी मैया के दरबार कामाख्या पहुंचे कमलनाथ, एमपी में जीत का मांगा आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज सुबह गुवाहाटी पहुंची। एयरपोर्ट पर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस विधायकों द्वारा कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया गया। यहां से वह कामाख्या सिद्ध शक्तिपीठ में देवी मां के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। कामाख्या देवी के दर्शन कर उनसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद मांगा।

कामाख्या जाने के सियासी मायने

असम की राजधानी गुवाहाटी के नजदीक स्थित कामाख्या देवी मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है। यह स्थान तंत्र साधना के लिए भी विख्यात है। कमलनाथ का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यहां जाना कांग्रेस की आगामी इलेक्शन से जुड़ी आध्यात्मिक और धार्मिक तैयारी की तरफ भी इशारा करता है। गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में जीत के बाद पार्टी ने एमपी में बजरंग बली और हनुमान जी के जरिए वोटर्स को लुभाने की कवायद शुरू की है। ऐसे में नाथ का कामाख्या जाना यह इशारा भी करता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता बीजेपी की तर्ज पर धार्मिक चोला ओढ़े दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- MP Politics : कमलनाथ की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button