
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में आत्महत्या का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही मामले में पत्नी और ससुराल जनों से परेशान होकर एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने पत्नी पर लगाए आरोप
ये मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां अरिहंत नगर में रहने वाले अर्जुन ठाकुर नामक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक वह उसकी पत्नी से परेशान था। उसकी पत्नी उसे लगातार रुपयों की मांग कर रही थी।
#इंदौर : गांधीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने #पत्नी और ससुराल पक्ष से #परेशान होकर अपने घर में #फांसी लगाकर #आत्महत्या कर ली। #IndorePolice #suicide #Gandhinagarpolicestation #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KDiOaBvv8b
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 22, 2023
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक अर्जुन के भाई ने कई आरोप ससुराल पक्ष पर लगाए हैं। इसी को लेकर वह काफी डिप्रेशन में रहता था, जिसके चलते अर्जुन ने यह कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड के नए तरीके… बैंक से आया फोन, 49 रुपए कार्ड की फीस के लिए लिंक भेजी और 81 हजार खाते से होगा विड्रॉल