राष्ट्रीय

Udaipur Tailor Murder Update : उदयपुर में कर्फ्यू… राजस्थान में इंटरनेट बंद, दावत-ए इस्लामी के ऑनलाइन कोर्स से जुड़े थे दोनों आरोपी

उदयपुर में तालिबानी तरीके से की गई हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है। वहीं भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया है। दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी।

पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ अभी भी जारी है। NIA और SIT उदयपुर पहुंच चुकी है। पूछताछ के बाद NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है।

दावत-ए-इस्लामी से जुड़े तार

मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ‘दावत-ए-इस्लामी’ नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी अजमेर दरगाह जियारत के लिए जाने वाले थे। ‘दावत-ए-इस्लामी’ पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है। यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं। इसके लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं।

कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे हत्यारे

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे। मौका पाकर एक ने टेलर कन्हैयालाल पर हमला कर दिया। जबकि दूसरा वहां खड़े होकर वीडियो बनाता रहा। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। हत्यारों का कहना है कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता

देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान

अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है। देश में हम तालिबानी कल्चर पर नहीं आने देंगे। चाहे जान ही चली जाए। ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है। धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है। यह गलत है।

गहलोत बोले- अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो सकती है

गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पुलिस के साथ बैठक से पहले सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घटना जघन्य है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हमने एसआईटी का गठन कर दिया है और एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। हम इस हत्याकांड की साजिश और इसके जुड़े लिंक को गंभीरता से जांच करवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, अनुभव कहता है कि बिना किसी अंतर्राष्ट्रीय साजिश के घटना नहीं हो सकती।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button