इंदौरमध्य प्रदेश

Kaali Poster Controversy : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बोले- हिंदू माफ कर देता है… अगर सिर अलग करने का तरीका अपनाया तो क्या होगा

इंदौर। फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर बुधवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये ईशनिंदा की श्रेणी वाला अपराध है। हिंदू सहिष्णु है इसलिए वह माफ कर देता है। अगर दूसरे धर्म का सिर अलग करने वाला तरीका हिंदुओं ने अपनाया तो क्या होगा, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

TMC सांसद का बयान शर्मनाक है : विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित फिल्म काली को लेकर कहा बहुत शर्मनाक है और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी और उन पर एफआईआर भी दर्ज होगी। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान लेकर उन्होंने कहा कि महिला होकर इतना शर्मनाक बयान देना बहुत गलत है। में उनके बयान की में निंदा करता हूं ऐसे बयान से हम लोगों की श्रद्धा, भावना चोट पहुंची है।

ईशनिंदा श्रेणी का अपराध : विजयवर्गीय

कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचा रहे हैं। हिन्दू सहिष्णु है इसलिए सहन करता है और माफ भी कर देता है। हमारे यहां क्षमा करना परंपरा है, यह अक्षम्य अपराध है जिस पर माफ भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर गलती से कोई गलती हो जाती है तो उसे माफ भी किया जा सकता है पर जानबूझ कर गलती करना अपराध की श्रेणी में आता है और उसे माफ नहीं किया जा सकता है। ये ईशनिंदा श्रेणी का अपराध है। यदि अन्य धर्मों के भांति जिनका नारा है गर्दन अलग कर देंगे। अगर हिंदू धर्म में आ जाए तो क्या होगा, समाज का देश का यह सोचने वाली बात है।

देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं : CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ मोइत्रा के बयान पर कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में आईपीसी की धारा 295A के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है।

क्या बोली थीं महुआ ?

एक कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा था क‍ि यो आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy : TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR दर्ज, CM शिवराज ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज: CM शिवराज बोले- शिखर का मतलब अहंकार नहीं सेवा है, कमलनाथ पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button