ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP का संकल्प पत्र जारी, गरीबों को सस्ती दाल, तेल और चीनी, गेहूं के लिए 2,700 और धान के लिए 3,100 रूपए क्विंटल, 10 संकल्पों के जरिए सत्ता में वापसी की आस

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने संकल्प पत्र को जारी किया है। जिसमें गरीब, किसान, हर वर्ग के लिए अलग-अलग वादे किए हैं।

भाजपा के  प्रमुख 10 संकल्प

  1. 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन, गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे।
  2. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
  3. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ
  4. एमएसपी के साथ बोनस 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं 3,100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था।
  5. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 रुपए देंगे।
  6.  तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे।
  7. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।
  8. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  9. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।
  10. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।

ये भी हैं बीजेपी के संकल्प

महिलाओं के लिए

1. 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण

2. लाड़ली लक्ष्मियों े लिए 2 लाख , लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को ₹450 में सिलेंडर

3. सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

किसानों के लिए

1. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को 12,000 की सालाना सहायता का लाभ जारी रहेगा

आदिवासी कल्याण

1. जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर ₹3 लाख करोड़ व्यय

2. हर एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय स्थापना3,800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।

3. एसटी बहुल जिलों मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण।

शिक्षा एवं युवा

1.     गरीब परिवारों के छात्रों को 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा, 1,200 रूपए सालाना आर्थिक सहायता

2.     सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मिडडे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी

3.     आईआईटी के तर्ज पर प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

4.     वन डिस्ट्रिक्टवन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना

आम जन

1. वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को 1,500 रुपये मासिक पेंशन

2. कारीगरों को 15,000 की वित्तीय सहायता, ₹500 का दैनिक भुगतान।

3. पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना

4. 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली।

5. विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवानिमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण

6. केंद्र के साथ मिलकर 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदे मेट्रो एवं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ रीवा एवं सिंगरौली में हवाई अड्डों का निर्माण,

7. भोपाल एवं इंदौर मेट्रो के साथ ग्वालियर एवं जबलपुर में मेट्रो के लिए प्लान बनाएंगे

8. आयुष्मान भारत के लाभार्थियों 5 लाख से ज्यादा खर्च होने पर सीएम रिलीफ फंड से खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार

9. 20 हजार करोड़ से हर संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस और अटल मेडिसिटी की स्थापना, हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुना करेंगे।

10. प्रत्येक लोक सभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके अगले 5 वर्षों में 2,000 सीटें बढ़ाएंगे, डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ े खाली पद भरेंगे और हर जिले में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना

ये वादे भी किए संकल्प पत्र में  

1.   10 नए एमएसएमई क्लस्टर के साथ 5,000 करोड़ के निवेश के साथ प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को न्यूनतम दर पर ऋण प्रदान करेंगे।

2. कमिश्नर प्रणाली का विस्तार, जबलपुर और ग्वालियर में लागू करेंगे।

3. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का निर्माण करते हुए भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।

4. 150 करोड़ के निवेश से धरोहर संरक्षण मिशन शुरू करके सभी ऐतिहासिक स्मारकों का नवीनीकरण करेंगे। सभी जनजातीय नायकों के स्मारकों का निर्माणचौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला एवं मदन महल किला का नवीनीकरण।

5. बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी की स्थापना करेंगे।

6. 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण करेंगे।

7. शक्तिपीठों का नवीनीकरण एवं रखरखाव। मैहर में शारदा माता मंदिर, अमरकंटक में नर्मदा देवी शोणदेश शक्तिपीठ, उज्जैन में हरसिद्धि माता शक्तिपीठ में इसका अनुपालननमामि नर्मदे परियोजनाओं को पूर्ण करेंगे। नर्मदा, ताप्ती एवं क्षिप्रा जैसी पवित्र नदियों के घाटों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करेंगे।

8. 2 लाख युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर।

भाजपा वादा करो और भूल जाओ नहीं करती : नड्‌डा

संकल्प पत्र जारी करने से पहले जेपी नड्‌डा ने कहा, दूसरे राजनीतिक दल ‘वादा करो और भूल जाओ’ की नीति पर काम करते हैं, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। पार्टी मॉनिटरिंग कर इसे लागू कराने का काम करती है।

संकल्प पत्र को अक्षरश: जमीन पर उतारेंगे : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन बहुत पवित्र है, भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन हो रहा है। हम संकल्प पत्र को रोडमैप बनाकर मध्यप्रदेश के विकास तथा जनता के कल्याण के लिए अक्षरश: जमीन पर उतारेंगे।

सीएम ने आगे कहा कि हमने जो सोचा और जो कहा था। उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया। बेटियों के कल्याण और बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने अनेक प्रयास किए। लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निकायों के चुनाव में बहनों को 50% रिजर्वेशन व लाड़ली बहना योजना सहित अनेक योजनाएं बनाईं। मन में यह संतोष है कि हम बहनों के सशक्तिकरण के लिए इतना कार्य कर पाए।

सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे।

एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत किया। देखें वीडियो…

मध्य प्रदेश में मतदान के लिए अब 5 पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button