राष्ट्रीयव्यापार जगत

एयरटेल-वोडा आइडिया के बाद Jio ने भी दिया अपने यूजर्स को झटका, 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे ये अनलिमिटेड प्लान

नई दिल्ली। Vodafone Idea (Vi) और Airtel के बाद अब मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी अपने यूजर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने प्रीप्रेड प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी कर दी है। Reliance Jio की नई दरें 1 दिसंबर से लागू होगी। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी इससे पहले प्रीपेड रिचार्ज के दाम 25 फीसदी तक बढ़ा दिए थे। एयरटेल के नए रेट 26 नवंबर से लागू भी हो गए हैं। इन कंपनियों ने इसके पीछे लगातार बढ़ रहे घाटे को वजह बताया था।

कितना महंगा हुआ प्लान

जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा 75 रुपए वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 20% बढ़कर 91 रुपए हो जाएगी। अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 444 रुपए वाला प्लान 533 रुपए, 329 रुपए वाला जियो वैल्यू प्लान 395 रुपए, 555 रुपए वाला प्लान 666 रुपए, 599 रुपए वाला प्लान 719 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। इस साल प्लान के लिए पूरे 480 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 जीबी डेटा के लिए 51 के बजाए 61, 12 जीबी के लिए 101 के बजाए 121 रुपए और 50 जीबी के लिए 251 रुपए के बजाए 301 खर्च करने होंगे।\

ये भी पढ़ें- Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button