राष्ट्रीय

झारखंड: अवैध खनन मामले में ED की कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार; घर से बरामद हुई थीं दो AK-47

झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है। प्रेम प्रकाश सीएम हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल का करीबी सहयोगी है। इससे पहले बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर पर ED ने छापेमारी की थी।

घर से मिलीं थीं दो AK-47

बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर से ED ने दो AK-47, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं। हालांकि, बाद में रांची पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, दोनों AK-47 प्रेम प्रकाश की नहीं बल्कि रात में उनके पास रुकने वाले दो पुलिस कॉन्सटेबल की हैं। दोनों पुलिस कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों पुलिस कांस्टेबल रांची जिला बल के लिए काम करते हैं।

सीएम सोरेन के दो करीबी हो चुके हैं गिरफ्तार

झारखंड में अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, दिल्ली और एनसीआर में छापेमारी की थी। ये छापेमारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी। इन दोनों को ईडी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 3 राजद नेताओं के घर CBI का छापा, खनन घोटाले में झारखंड समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड

संबंधित खबरें...

Back to top button