राष्ट्रीय

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 3 राजद नेताओं के घर CBI का छापा, खनन घोटाले में झारखंड समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बुधवार को CBI ने राजद नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर CBI ने छापेमार कार्रवाई की है। इसके अलावा RJD से ही राज्यसभा सांसद फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास पर भी CBI की रेड पड़ी है। वहीं खनन घोटाला मामले में दिल्ली, झारखंड और तमिलनाडु समेत देश में 17 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें छापे की कार्रवाई कर रही हैं।

जानबूझकर करवाई जा रही ऐसी कार्रवाई: सुनील सिंह

RJD एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसी कार्रवाई करवा रही है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करा रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे।

जानकारी के अनुसार जमीन के बदले नौकरी देने संबंधित मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई द्वारा दर्ज केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ,उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित उनकी बेटी भी आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई ने तीसरी बार बिहार में छापेमारी की है। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

राजद सांसद अशफाक करीम के घर भी पहुंची सीबीआई

सीबीआई ने राजद सांसद अशफाक करीम के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई के कई अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे हैं। यह छापेमारी भी लैंड स्कैम के संबंध में बताई जा रही है।

राज्यसभा सांसद  डॉ. फैयाज अहमद के घर भी छापा

राज्यसभा सांसद  डॉ. फैयाज अहमद के मधुबनी में ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। डॉ. फैयाज अहमद बिस्फी से राजद के भूतपूर्व विधायक और वर्तमान में राजद कोटे से राज्यसभा सांसद बने हैं। डॉ. फैयाज अहमद का मेडिकल कॉलेज के अलावे, स्कूल, बी एड कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान हैं।

नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप

दरअसल, ये मामला साल 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। चूंकि, पैसे लेने में रिस्क था इसलिए नौकरी के बदले जमीन ही ली जाती थी। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।

इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में मई महीने में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी। ये छापेमारी लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर की गई थी।

ये भी पढ़ें- बिहार: किडनैपिंग केस पर विवादों में घिरे नए कानून मंत्री, 16 को कोर्ट में करना था सरेंडर… लेकिन ले ली शपथ

ED ने 17 ठिकानों पर की छापेमारी

उधर, ईडी भी एक्टिव हो गई है। ईडी ने झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है ये कार्रवाई अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में हो रही है। जिन ठिकानों पर छापा मारा गया है वे प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद ये छापेमारी की गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button