
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी से नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 45 मिनट के पॉडकास्ट में जीवन और खुशी की खोज पर बातचीत थी, इसमें कोई राजनीतिक विवाद जैसी बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है और वह उसमें उपस्थित रहेंगे। थरूर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मलयालम भाषा के पॉडकास्ट को लेकर उठे विवाद पर हैरानी जताई और कहा,
“मैं अभी भी समझ नहीं पाया हूं कि विवाद किस बारे में है। अगर आपने पूरा पॉडकास्ट सुना है, तो आप मुझे बता सकते हैं कि आपका सवाल क्या है?”
कांग्रेस और शशि थरूर के बीच मतभेद क्यों
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और केरल कांग्रेस इकाई के बीच मतभेदों की अटकलें इसी महीने की शुरुआत में तब उठीं, जब उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आर्थिक नीतियों की तारीफ की। थरूर के इस बयान पर केरल कांग्रेस के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि विजयन की योजनाएं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की पहलों का ही विस्तृत स्वरूप हैं।
हालांकि, थरूर ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि, “मैंने एलडीएफ सरकार की योजनाओं की तारीफ नहीं की थी, बल्कि राज्य के औद्योगिक माहौल और स्टार्टअप ईकोसिस्टम में बदलाव की बात की थी, जिसे खुद ओमान चांडी ने शुरू किया था।”
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को बताया था सकारात्मक
शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात की तारीफ की थी। थरूर ने कहा था कि इस मुलाकात से कुछ सकारात्मक परिणाम निकले हैं और मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। हमें हमेशा सिर्फ पार्टी हित को ध्यान में रखकर ही बात नहीं करनी चाहिए।
हालांकि, कांग्रेस के भीतर कुछ नेताओं को यह बयान पसंद नहीं आया और इस पर भी विवाद की स्थिति बन गई।
केरल कांग्रेस में बदलाव की मांग
थरूर ने 18 फरवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की और केरल में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी को नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष रणनीति बनानी चाहिए और यह भी आरोप लगाया कि राज्य कांग्रेस में प्रभावशाली नेताओं की कमी है।
उन्होंने कहा, “अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इस बात का समर्थन किया कि केरल कांग्रेस में किसी कद्दावर और प्रभावी नेता की जरूरत है।”
थरूर के इस बयान से कांग्रेस के कई नेता नाराज हो गए और उनके बयानों पर सवाल उठाए गए।
पीयूष गोयल के साथ सेल्फी पोस्ट करने पर फिर उठे सवाल
शशि थरूर ने हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार एवं व्यापार राज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि, “लंबे समय से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन FTA वार्ता का पुनरुद्धार स्वागत योग्य है।”
उनकी इस पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी और कांग्रेस के भीतर एक बार फिर चर्चा होने लगी कि क्या थरूर पार्टी लाइन से अलग सोच रहे हैं!
One Comment