इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज की मुश्किल बढ़ी, बाबू बोला- मैडम के कहने पर ही पैसे निकाले

पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज को लेकर घर पहुंची पुलिस, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ के पीएफ घोटाले के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज की मुश्किल बढ़ सकती है। रविवार को पुलिस ने ऊषा के घर की तलाशी ली। ऊषा अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस रविवार को ऊषा को साथ लेकर उसके घर पहुंची और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए। सूत्रों का कहना है कि इनमें कई दस्तावेज गबन कांड से जुड़े हैं। पुलिस ऊषा से कल भी पूछताछ करेगी।

रिपुदमन ने उगला सच

इस बीच भैरवगढ़ जेल पीएफ राशि गबन कांड के मुख्य आरोपी कहे जा रहे वेतन शाखा के बाबू रिपुदमन सिंह के एक बयान ने पूर्व अधीक्षक उषा राज की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिपुदमन ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैडम उषा राज के कहने पर ही जेल कर्मचारियों के खातों से पैसे निकाले थे। उसने बताया कि इस राशि को मैडम ही निकलवाती और जमा करवाती थीं। इस बयान के बाद ऊषा राज की मुश्किल बढ़ गई है।

संबंधित खबर : भैरवगढ़ जेल पीएफ घोटाला : रिपुदमन था मास्टरमाइंड , पूर्व अधीक्षक उषा राज के अप्रूवल पर 67 खातों से निकाले 13.54 करोड़  

ताले तोड़कर आवास की तलाशी

रविवार शाम पुलिस उषा राज को लेकर उनके भैरवगढ़ स्थित सरकारी आवास पर तलाशी के लिए पहुंची। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान कुछ कमरों के ताले भी तोड़े। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को तलाशी के दौरान गबन कांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के अलावा प्रॉपर्टी के कागजात मिले। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लि लिया है। भैरवगढ़ टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि कल उषा राज का पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। उसे कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड मांगा जाएगा। बता दें कि पुलिस ने शनिवार को कोर्ट से दोनों आरोपियों का 8 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ दो दिन का रिमांड स्वीकार किया था।

(इनपुट : संदीप पांडला)

यह भी पढ़ें अधिकारी आंख मूंदकर करते रहे साइन, मिलाप फर्जी बिल लगाकर परिजनों के खाते में डलवाता रहा योजनाओं का पैसा

संबंधित खबरें...

Back to top button