ताजा खबरराष्ट्रीय

सोमवार से लापता झारखंड के सीएम Hemant Soren रांची पहुंचे, दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए जब्त, ED ने सीज की BMW कार; गिरफ्तारी पर लटकी तलवार!

नई दिल्ली। सोमवार से लापता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची पहुंच गए हैं। वे अचानक दिल्ली से गायब हो गए थे। कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वह बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं। वो अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय कथित जमीन धोखाधड़ी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत से पूछताछ करना चाहती है। रांची स्थित सीएम आवास में राज्य के मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक चल रही है। इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी भी मौजूद हैं। बता दें कि ईडी अब तक 10 समन जारी कर चुकी है।

गिरफ्तारी पर लटकी तलवार!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है। इसी से बचने के लिए वो कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और अचानक गायब हो गए थे। इस मामले में बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। यहां तक कि हेमंत के गुमशुदा के पोस्टर शेयर किए गए और 11 हजार रुपए के इनाम तक की घोषणा कर दी गई।

CM सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद

दरअसल, ED की टीम जांच के सिलसिले में सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की जो रात तक चली। इस छापेमारी में ED को आवास से 36 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। ED को यहां हेमंत सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त उन्होंने सीएम की BMW कार को जब्त कर ली।

हेमंत सोरेन ने ED को लिखा पत्र

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा- आप अच्छी तरह से जानते हैं कि विधानसभा का बजट सत्र 2 और 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगा। इन परिस्थितियों में 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले एक और बयान दर्ज करने की बात दुर्भावनापूर्ण है।

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, आपका रवैया आपके राजनीतिक एजेंडे को दिखाता है। जो राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने और एक प्रतिनिधि को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की कोशिश है। इस तरह से समन जारी करना कष्टदायक है और क़ानून द्वारा दी गई शक्तियों का दुरुपयोग है।

क्या है पूरा मामला ?

झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपए सीज किये थे। ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।

ये भी पढ़ें –गिरफ्तार हो सकते हैं झारखंड के सीएम! दिल्ली में हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ, जमीन घोटाला मामले में समन भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button