ताजा खबरराष्ट्रीय

गिरफ्तार हो सकते हैं झारखंड के सीएम! दिल्ली में हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ, जमीन घोटाला मामले में समन भेजा

नई दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थिति आवास पर पहुंचा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका को लेकर झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।

सूत्रों ने संकेत दिया कि इस नए घटनाक्रम को इस मामले से जोड़कर देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने सोरेन को पिछले हफ्ते नया समन जारी किया था और उनसे यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे। निदेशालय ने कहा कि यह जांच झारखंड में ‘‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन से जुड़े एक बड़े गिरोह” से संबंधित है।

महागठबंधन के विधायकों को रांची आने को कहा

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका को लेकर महागठबंधन के विधायकों को रांची आने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि तीन बजे सभी विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपए सीज किये थे। ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button