ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- ‘न इन्होंने सिग्नल देखा, न उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा-रब्बा’

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आखिर मेरा क्या कसूर’ वाले बयान पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। गृह मंत्री ने कहा कि दोनों भाई थे- बड़े भाई-छोटे भाई। एक पिक्चर का गाना याद करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दोनों सत्ता के नशे में चूर न उनका कसूर, न इनका कसूर, न इन्होंने सिग्नल देखा, न उन्होंने सिग्नल देखा… एक्सीडेंट हो गया रब्बा-रब्बा। अब एक्सीडेंट और कसूर आपका (कमलनाथ) यह था कि आप अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल पाए।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कमलनाथ का कसूर था कि आपने किसान को धोखा दिया, 10 दिन में 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया। आपने 4 हजार रुपए महीना कहकर नौजवान को धोखा दिया। गरीबों की संबल योजना बंद कर दी, संबल में कोई राशि नहीं डाली। तीर्थ दर्शन योजना औपचारिक कर दी। आप कसूर पूछ रहे हो, आपको कांग्रेस के लोग ही आपको आपका कसूर बता देंगे।

कमलनाथ ने नफा-नुकसान देखकर सरकार चलाई

कमलनाथ के न वो मामा हैं न चाय बेचने वाले बयान पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ आखिर इतनी सफाई क्यों दे रहे हैं, सबको पता है कि आप व्यापारी हो। आपका सरकार चलाने का तरीका भी व्यवसायिक था…कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चला रहे थे, जनता से कोई मतलब नहीं था। कमलनाथ ने नफा और नुकसान देखकर सरकार चलाई। सुबह सरकार कमलनाथ से शुरू होती थी, मिगलानी पर शाम को खत्म हो जाती थी।

कमलनाथ-दिग्विजय के दौरे से हमेशा फायदा होता है

पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बुंदेलखंड दौरे को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि दोनों के दौरे से हमेशा हमारा फायदा ही होता है, नुकसान नहीं होता। अच्छा हो कि यह अपनी पार्टी पर ही फोकस करें नहीं तो एन टाइम पर टूट जाए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button