जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ : पीएम मोदी बोले- काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है जनसेवा से राष्ट्र सेवा

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि रीवा की इस ऐतिहासिक धरती से मां विंध्यवासिनी को प्रणाम करता हूं। ये धरती शूरवीरों की है, देश के लिए मर मिटने वालों की है। मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं और हमेशा आपका भरपूर स्नेह मिलता है। मैं आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम सभी जनता के प्रतिनिधि लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है जनसेवा से राष्ट्र सेवा। गांव, गरीब का जीवन आसान करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को पंचायतें पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही हैं।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है।
  • भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है। भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की पंचायती व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है।
  • 2014 से पहले के 10 वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से 6,000 के आस पास ही पंचायत भवन बनवाए गए थे। पूरे देश में करीब-करीब 6,000 पंचायत घर ही बने थे। हमारी सरकार 8 वर्ष के अंदर-अंदर ही 30 हजार से ज्यादा नई पंचायतों का निर्माण करवा चुकी है।
  • पहले की सरकार ने 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा। ये हमारी सरकार है, जो देश की 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ले गई है। फर्क साफ है- आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।
  • 2014 के बाद से, देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया है और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें, गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं। डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। आज ई-ग्राम स्वराज-GeM इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
  • हमारे यहां गांव के घरों के प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर बहुत उलझनें रही हैं। इसके चलते भांति-भांति के विवाद होते हैं, अवैध कब्जों की आशंका होती है। ‘पीएम स्वामित्व योजना’ से अब ये सारी स्थितियां बदल रही हैं। आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई, उसने ही हमारे गांवों का भरोसा तोड़ दिया।
  • देश के गांवों को जब बैंकों की ताकत मिली है, तो खेती-किसानी से लेकर व्यापार कारोबार तक, सब में गांव के लोगों की मदद हो रही है। हमने जनधन योजना चलाकर गांव के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाए।
  • पहले की सरकारें गांव के लिए पैसे खर्च करने से बचती थी, क्योंकि गांव अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं… इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जाता था। गांव के लोगों को बांटकर कई राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे।
  • पंचायतों द्वारा खेती से जुड़ी नई व्यवस्थाओं को लेकर भी जागरुकता अभियान चलाने की ज़रूरत है। प्राकृतिक खेती को लेकर आज देश में बहुत व्यापक स्तर पर काम चल रहा है। मेरा आग्रह है कि हमारी पंचायतें, प्राकृतिक खेती को लेकर जनजागरण अभियान चलाएं।

सीएम शिवराज की मुख्य बातें

सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के सौभाग्य से आज मध्य प्रदेश और विंध्य की धरा पर हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी कि सड़क में गड्ढे पता नहीं चलता था। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत गरीबों के आवास छीन लिए थे। लेकिन मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास को नए आयाम दिए हैं। दुनिया देख ले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, वो मध्य प्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है। “किसानों की आय दोगुनी हुई है।”

सीएम शिवराज ने कहा कि आइये आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच संकल्प लें-

  1. बिजली बचाएं
  2. पानी बचाएं
  3. पेड़ लगाएं
  4. प्राकृतिक खेती करें
  5. स्वच्छता रखें, ताकि ये धरती और पर्यावरण सुरक्षित रहे।

4 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का वर्चुअली गृह प्रवेश

पीएम मोदी ने देश की सभी 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं। ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को पीएम मोदी ने वर्चुअली गृह प्रवेश कराया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पीएम मोदी का स्वागत।

रेल प्रोजेक्ट्स और नल-जल योजना की सौगात

मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का पीएम मोदी ने लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रीवा में समारोह में नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संदेश देती “धरती कहे पुकार” नृत्य नाटिका के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

पीएम मोदी ने रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का शुभारंभ किया। बीना-कोटा रेल ट्रैक का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल ट्रैक का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेल ट्रैक और महोबा- खजुराहो – उदयपुरा रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लोकार्पण भी वर्चुअली किया।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button