ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

JEE Main Result 2023 : जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोर एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन का रिजल्ट बीई और बीटेक पेपर के लिए घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी की गई है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्‍स दर्ज करें।
  • आपका जेईई मेन रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
  • अपने रिजल्‍ट का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

आरक्षण मानदंड

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN- EWS) – हर कोर्स में 10% सीटें
  • नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) – हर कोर्स में 27% सीटें
  • अनुसूचित जाति (एससी) – हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें

NTA के अनुसार, लगभग 9.4 लाख उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 06 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। जेईई मेन परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button