
एंटरटेनमेंट डेस्क। कन्नड़ सिनेमा के फेमस एक्टर यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। केजीएफ (KGF) फिल्म से फेमस हुए यश करोड़ो फैंस की धड़कन बन चुके हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2004 में कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ में एक्टिंग करके इंडस्ट्री में एंट्री की थी। साल 2007 में यश की पहली कन्नड़ फिल्म ‘जम्बडा हूदगी’ रिलीज हुई। एक्टर यश दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं।
नवीन कुमार गौडा है यश का असली नाम
सुपरस्टार यश का जन्म कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में 8 जनवरी 1986 को हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। एक्टर के पिता अरुण कुमार कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे। यश ने महाजन एजुकेशन सोसाइटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स करके अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह ‘बेनाका नाटक मंडली’ में शामिल हो गए थे। यहीं से यश के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।
कई सफल फिल्मों में किया अभिनय
एक्टर यश कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। जिनमें मोडालासाला (2010), राजधानी (2011), किराकट (2011), ड्रामा (2012), गूगली (2013), राजा हुली (2013), गजकेशरी (2014), मिस्टर और मिसेज रामचारी (2014), मास्टरपीस (2015) और के.जी.एफ: चपटर 1 (2018) फिल्में हैं। वहीं उनकी केजीएफ: चैप्टर 2 फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हो चुकी हैं। बता दें कि, 2008 में यश ने ‘मोगीना मनसु’ फिल्म में अपनी भावी पत्नी राधिका पंडित के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।
रियल लाइफ में फिल्मी किरदार छोड़ता है छाप
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आप जब भी कोई किरदार निभाते हैं, तो आप उसकी सोच, उसके बर्ताव को समझने लगते हैं। तो कभी कभी आप अनजाने में उस किरदार का कुछ बिहेवियर आपकी रियल लाइफ में भी आ जाता है और कभी कभी वो बुरी चीज भी होती हैं। एक्टर ने बताया कि एक दिन जब मैं ट्रैफिक में था, तो मैंने पीछे से गन बाहर निकाल दी थी (धमकी भरे अंदाज में) और तब मुझे एहसास हुआ कि मैं ये कर क्या रहा हूं!’ यश ने कहा कि हर किरदार एक्टर पर कुछ न कुछ असर तो छोड़ ही जाता है।
जब किसी ने न नहाने को लेकर उड़ाई अफवाह
यश ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि, आजकल उन्हें खुद अपने जानने वालों की ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि उन्हें लगता है ‘ये कब हुआ?’ यश ने कहा, ‘लोग कहते हैं- ‘उसने कई दिन तक खाना नहीं खाया, फिर मैंने उसे देखा तो खाना दिया।’ एक बार तो किसी ने ये भी कह दिया कि वो पांच दिन तक नहाया नहाया नहीं था!’ यश ने आगे बताया कि ये उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने उसे कॉल किया और कहा- भाई, मैं कब पांच दिन तक नहीं नहाया ये क्या है? तुम्हें क्रेडिट लेना है तो लेलो, कोई बात नहीं, लेकिन ये सब बकवास मत फैलाओ यार!’
यश ने की थी लव मैरिज
एक्टर यश ने साल 2016 में अभिनेत्री राधिका पंडित से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ के दौरान हुई। जिसके बाद यश और राधिका की दोस्ती प्यार में बदल गई और बाद में दोनों ने गुपचुप सगाई कर बेंगलुरु में शादी कर ली। यश और राधिका के दो बच्चे हैं।
यश के पास है कार का शानदार कलेक्शन
एक्टर यश के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन भी है। यश के पास एक करोड़ की ऑडी क्यू 7 और लगभग 80 लाख की रेंज रोवर, 70 लाख की बीएमडब्ल्यू, 40 लाख की पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज डीएलएस (85 लाख रुपए) और मर्सिडीज बेंज जीएलसी (78 लाख रुपए) जैसी महंगी कारें हैं।
50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं यश
यश लगभग 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी कमाई और नेट वर्थ काफी बढ़ गई है। वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी अपनी कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले साउथ अभिनेताओं में शामिल हैं।