राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में IED ब्लास्ट… जिस गांव में कल शाम फायरिंग में 4 लोग मारे गए, वहीं हुआ धमाका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार सुबह फिर IED ब्लास्ट हुआ। डांगरी इलाके में हुए इस ब्लास्ट में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

घर में मिला एक और IED

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को ब्लास्ट उसी घर के पास हुआ जहां रविवार को पहली फायरिंग हुई। यहां से पुलिस ने एक और IED बरामद की है। सुरक्षाबल आसपास के घरों में भी सर्चिंग कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि, रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने घर में IED रखा होगा। पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रविवार शाम को हुई आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी। इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था। तभी ये IED ब्लास्ट हो गया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदुओं पर आतंकी हमला, घरों को निशाना बनाकर बरसाईं गोलियां, 3 की मौत

आधार कार्ड देख की फायरिंग

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों ने राजौरी में टारगेट कर हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए थे। हमले में महिला और बच्चे भी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की। आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : पुलवामा में CRPF जवान से संदिग्ध आतंकियों ने राइफल छीनी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा; सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button