राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : पुलवामा में CRPF जवान से संदिग्ध आतंकियों ने राइफल छीनी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में रविवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) जवान से AK-47 राइफल छीन ली। इसके बाद वह फरार हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर लिया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान 183 बटालियन का है।

सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही

सेना द्वारा इलाक के आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

New Year से पहले 4 आतंकी ढेर

28 दिसंबर 2022 को आतंकियों ने एक बार फिर नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की। जम्मू के सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। घंटों चले एनकाउंटर के बाद चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। पुलिस को उस इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर उन्हें ढेर कर दिया गया।

शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

इससे पहले 20 दिसंबर 2022 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादी मारे गए था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि, तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

मारे गए आतंकियों में एक शोपियां का लतीफ लोन है। ये कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।

 

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button