राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदुओं पर आतंकी हमला, घरों को निशाना बनाकर बरसाईं गोलियां, 3 की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार शाम एक बार फिर आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया। यहां टारगेट कर हिंदू बस्ती के घरों पर फायरिंग की गई। अचानक हुए हमले में 3 हिंदुओं की मौत हो गई। हमले में महिला और बच्चे भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हमले में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज राजौरी ले जाया गया है। वारदात के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू की। सुरक्षाबलों ने इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की सर्चिंग जारी है। बता दें कि राजौरी इलाका नियंत्रण रेखा से लगा हुआ है। यह पहाड़ी और घने जंगलों वाला क्षेत्र है। इसलिए सुरक्षाबल काफी अहतियात रखते हुए कदम उठा रहे हैं। वे उन्हें भारतीय सीमा में ही ढेर करने की कोशिश कर रहे हैं।

शाम करीब 7:15 बजे हमला

पुलिस ने बताया कि यह हमला शाम करीब 7:15 बजे हुआ। यहां डांगरी के हायर सेकेंड्री स्कूल के पास अचानक गोलियां चलने लगीं। जब तक लोग कुछ समझते तब तक हमले में एक महिला व एक बच्चे सहित हिंदुओं के परिवार के 10 लोग घायल हो चुके थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना अपर डांगरी गांव की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग घरों में फायरिंग की।

राजौरी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. महमूद ने फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं। मेडिकल जांच में घायलों के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं।

हर चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हरियाणा के खेल मंत्री पर आरोप लगाने वाली एथलेटिक्स कोच ने कही ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button