Manisha Dhanwani
8 Sep 2025
कुलगाम। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना का एक अधिकारी और दो जवान घायल हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है और माना जा रहा है कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी छिपे हुए हैं।
मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और दो अन्य जवान घायल हो गए। तीनों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जवानों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
आतंकियों के भागने की संभावना को देखते हुए इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जंगल में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। तलाशी अभियान जारी है।
उसके पास से पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। अभी यह जांच की जा रही है कि वह भारत में किस मकसद से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान और तेज कर दिया गया है। लगातार सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ों के जरिए आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।