ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उमा भारती के घर पहुंचे CM शिवराज : पूर्व सीएम ने अभिनंदन समारोह के लिए फिर मांगा समय, सीधी बस हादसे के चलते हुआ था स्थगित

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे के चलते नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह लिए स्थगित कर दिया था। इसी बीच सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पर पहुंचे। जहां उमा भारती ने आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया। साथ ही अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर सीएम का समय मांगा है।

आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है : उमा भारती

पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते शिवराज जी के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था। नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है।

25 फरवरी को सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम होना था

यह समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष उमा भारती ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आग्रह पर नई आबकारी नीति लाने के लिए रविंद्र भवन में 25 फरवरी सुबह 11:30 बजे आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP News: नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह स्थगित, सीधी बस हादसे के चलते लिया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button