जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के रंगेट इलाके में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों को श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। रविवार को अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया था।
जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर
इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Jammu and Kashmir | Two terrorists neutralised in an ongoing operation in the Rangret area of Srinagar
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/5GDrWPGwWN
— ANI (@ANI) December 13, 2021
चौबीस घंटे पहले पुलवामा में जैश आतंकी का किया था खात्मा
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया था। उसके जैश-ए-मोहम्मद के साथ संबंध थे और वह आतंकी मामलों में शामिल कई संगठनों का हिस्सा था। कश्मीर पुलिस के मुताबिक बरागाम इलाके में हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का नाम समीर अहमद तांत्रे है। बारागाम निवासी समीर दो नवंबर को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। उसे सी कैटेगरी में रखा गया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की, एक दिन पहले ही दिल्ली निवासी मेजर ने किया था सुसाइड