राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस और सुरक्षाबल एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

जानकारी के मुताबिक, शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

5 दिन पहले 2 जवान हुए थे शहीद

शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन भारत के दो वीर जवान भी शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध की पहले ही हो चुकी थी भविष्यवाणी, वायरल हो रहा पंचांग

लश्कर के दो हाइब्रिड समेत तीन आतंकी और एक मददगार गिरफ्तार

मध्य कश्मीर के बडगाम और उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में लश्कर के तीन आतंकियों और एक मददगार (ओजीडब्ल्यू) को सुरक्षाबलों ने हाल ही में गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकियों में लश्कर-ए-ताइबा के दो हाइब्रिड आतंकी हैं। इनके कब्जे से हथियार, विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग LIVE : रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन ने उड़ाए तीन पुल, Melitopol शहर को रूस के कब्जे से छुड़ाया

संबंधित खबरें...

Back to top button