राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एलओसी से घुसपैठ की कर रहा था कोशिश

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है। आतंकी कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागुंड क्षेत्र) में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि, सेना को वहां आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

पाकिस्तान के नापाक मंसूबे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 30 अक्टूबर को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों की खेप गिराए जाने में शामिल उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन से हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद की गईं।

यूरोप में है आतंकी मॉड्यूल का संचालक

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया कि  दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकी मॉड्यूल का संचालक यूरोप में है। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों (बोस और सिंह) एक ओवरग्राउंड वर्कर (OJW) के संपर्क में थे। जिसका नाम बलविंदर है, जो जम्मू का निवासी है और अब यूरोप में बस गया है।’’

तीन साल में 543 आतंकी ढेर किए

5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से प्रदेश खासकर कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों का आतंक पर प्रहार जारी है। सुरक्षा बलों को तीन साल में घाटी में 543 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। इनमें से ए केटेगरी के 150 टॉप आतंकी कमांडर शामिल हैं। 220 आतंकियों ने या तो सरेंडर किया है या वे जिंदा पकड़े गए हैं।

पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त नीति से पथराव की घटनाओं में 87.31 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। वहीं 2019 के बाद से अब तक सिर्फ 350 के करीब स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता अपनाया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button