राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों की कायराना हरकत, कल कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आज SPO को मारी गोली

सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी तंगदार इलाके में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हुए हैं। तभी सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू किया और घेराबंदी कर दी। इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में CRPF की टीम पर हमला, फायरिंग में एक नागरिक की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button