नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इलाके की घेराबंदी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के शेपियां जिले के चीरबाग इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में घेराबंदी की।
आत्मसमर्पण का मौका दिया
इस पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों से आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन इस पर भी आतंकी नहीं माने और गोलीबारी करते रहे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।