Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। जेम्स गन द्वारा निर्देशित नई सुपरमैन फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार शुरुआत की है। वॉर्नर ब्रदर्स की यह फिल्म अमेरिका में अपने पहले तीन दिनों में करीब 123 मिलियन डॉलर (लगभग 1025 करोड़ रुपए) की कमाई कर चुकी है। यह आंकड़ा फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल करता है।
वॉर्नर ब्रदर्स का कहना है कि फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में 122 मिलियन डॉलर की कमाई की है, लेकिन बाकी इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार यह आंकड़ा 124 से 125 मिलियन डॉलर तक भी हो सकता है। ऐसे में औसतन इसे 123 मिलियन डॉलर की ओपनिंग माना जा रहा है।
फिल्म ने शुक्रवार को करीब 56 मिलियन डॉलर कमाए। शनिवार को यह कमाई 37.7 मिलियन डॉलर रही, जो शुक्रवार की तुलना में लगभग 33% कम थी। रविवार को फिल्म की कमाई 28 से 30 मिलियन डॉलर के बीच आंकी जा रही है।
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई माइनक्राफ्ट फिल्म ने 162 मिलियन डॉलर की ओपनिंग की थी। अब सुपरमैन के साथ वॉर्नर ब्रदर्स के पास साल 2025 की नंबर 1 और नंबर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में हैं। यह फिल्म पीटर सफरान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है, जो इससे पहले एक्वामैन से 67.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुके थे। सुपरमैन फ्रेंचाइजी में यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, जो बैटमैन वी सुपरमैन के बाद आती है। साथ ही, यह पहली बार है जब किसी सुपरमैन सोलो फिल्म को इतनी बड़ी शुरुआत मिली है।
फिल्म का पहला ट्रेलर सिर्फ एक अनुभवात्मक झलक था जिसमें कोई संवाद नहीं था। इसमें सिर्फ संगीत और भावनाएं दिखाई गईं। वॉर्नर ब्रदर्स को पहले से पता था कि डीसी की पिछली असफल फिल्मों के बाद दर्शकों को एक बार फिर थिएटर तक लाना आसान नहीं होगा। इसलिए उन्होंने प्रचार की पूरी रणनीति को पहले से तैयार किया। सोशल मीडिया पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले, इसके लिए हर स्टेप बहुत सोच-समझकर उठाया गया।
फिल्म को पहले तीन दिनों में करीब 7.7 मिलियन लोगों ने देखा। एक सामान्य टिकट की औसत कीमत 15.77 डॉलर थी, जबकि प्रीमियम स्क्रीनों (PLF) पर यह कीमत 18.95 डॉलर तक रही। यह दिखाता है कि दर्शकों का रुझान सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि स्क्रीन एक्सपीरियंस की ओर भी बढ़ा है।
कुछ रिपोर्ट्स का मानना था कि फिल्म की ओपनिंग 140 से 150 मिलियन डॉलर तक जा सकती थी, खासकर तब जब इसके प्रीव्यू शो से ही 22 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। हालांकि, जानकारों का कहना है कि यह कमाई एक सोलो सुपरमैन फिल्म की अधिकतम सीमा को छूती है, जब तक कि वह बैटमैन या अन्य बड़े कैरेक्टर के साथ स्क्रीन साझा न करे।
सबसे ज्यादा कमाई AMC बर्बैंक (लॉस एंजेलेस) से हुई, जहां फिल्म ने अकेले 261.2 हजार डॉलर कमाए। इसके बाद न्यू यॉर्क, ऑरलैंडो, ह्यूस्टन, मियामी और अटलांटा के सिनेमाघरों ने टॉप 10 में जगह बनाई।
लॉस एंजेलेस, न्यू यॉर्क, डलास, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन, वॉशिंगटन डीसी, टोरंटो, अटलांटा और फिलाडेल्फिया जैसे बड़े शहरों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला।
इस वीकेंड का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल के इसी वीकेंड से 59% ज्यादा है। इस साल अब तक कुल 4.7 बिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 15% अधिक है। हालांकि यह अभी भी कोविड से पहले के साल 2019 की तुलना में 24% पीछे है, जब इसी समय तक 6.2 बिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी थी।