जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur : प्रधान आरक्षक ने दिखाया अदम्य साहस, जान जोखिम में डालकर बचाई एक व्यक्ति की जिंदगी

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक प्रधान आरक्षक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। हनुमानताल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमाकांत दुबे ने जान जोखिम में डालकर तालाब में डूबते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है।

ये भी पढ़ें- शहडोल में EOW की कार्रवाई : सब रजिस्ट्रार को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, रजिस्ट्री की कॉपी देने के बदले में मांगे थे रुपए

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हनुमानताल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमाकांत दुबे की ड्यूटी रात 3 बजे से सुबह 9 बजे तक घोड़ा नक्कास पॉइंट पर लगाई गई थी। सुबह करीब 6 बजे नशे में धुत एक व्यक्ति खुदकुशी करने के लिए तालाब में कूद गया।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में जल्द 120 रु प्रति लीटर पहुंच सकते हैं पेट्रोल के दाम, 100 रुपए पहुंचा डीजल

घोड़ा नक्कास पॉइंट पर तैनात प्रधान आरक्षक रमाकांत दुबे ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब में कूदकर व्यक्ति की जान बचाई। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर थाने ले गए।

ये भी पढ़ें- शहडोल में पति-पत्नी को हाथियों ने कुचला : जयसिंहनगर के जंगल में महुआ बीनने गए थे, दोनों की मौत

पुलिस ने व्यक्ति को समझाइश दी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तालाब में कूदे व्यक्ति ने अपना नाम प्रीतम चौधरी पिता चोखे लाल उर्फ बब्बू चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी चेरीताल दुर्गाई मोहल्ला थाना कोतवाली जिला जबलपुर का बताया। इसके बाद प्रीतम चौधरी के परिजनों को थाना हनुमानताल बुलवाया गया, जहां पुलिस ने समझाइश देकर व्यक्ति को परिजनों के साथ रवाना किया।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button