जबलपुरमध्य प्रदेश

ईसाई धर्मगुरु के दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन ! मुंबई में 3 करोड़ में किया जिमखाने का सौदा, चार्टर्ड प्लेन में घूमने का था शौकीन

जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू की छापेमारी के बाद नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब बिशप के तार अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ने की चर्चा सामने आई है। कहा जा रहा है कि बिशप दाऊद का राइट हैंड कहे जाने वाले रियाज भाटी का करीबी है।

पीएमओ-ईडी में की थी बिशप की शिकायत

बताया जा रहा है कि बिशप ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना स्थित जमीन का सौदा रियाज भाटी से 3 करोड़ रुपए में किया था। इसका खुलासा मुंबई में रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। पुलिस को उसके पास से जमीन की सौदबाजी के दस्तावेज मिले थे। छत्तीसगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन लारेंस ने पीएमओ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत कुछ अन्य जांच एजेंसियों में बिशप पीसी सिंह की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि ना सिर्फ मुंबई बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में बिशप व उसके साथियों ने मिशनरी की कई बेशकीमती जमीनें बेच दी।

बिहार के रहने वाले बिशप ने किया धर्मांतरण

जबलपुर में भी भूमाफियाओं से सांठगांठ कर बिशप ने मिशनरी की कीमती जमीनें औने पौने दामों में बेच दीं। जबलपुर में बेची गई मिशनरी की जमीनों के पुराने दस्तावेजों की जांच कर हकीकत से पर्दा हटाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह ने धर्मांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाया था। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। बिशप 2017 में सीनेट का माडरेट चुना गया था। माडरेट की हैसियत से उसने रियाज भाटी के साथ जिमखाने की जमीन का सौदा किया था।

जानकारी के अनुसार, मुंबई में जान विल्सन कॉलेज एंड सोसायटी के समीप चर्च आफ नार्थ इंडिया सीएनटी में जिमखाना बनवाया था। रियाज भाटी के पकड़े जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जमीन को खरीदने का अनुबंध रद कर दिया था।

मप्र समेत कई राज्यों में मामले दर्ज

इधर, बताया जा रहा है कि बिशप पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि राज्यों के कई शहरों में विभिन्न प्रकरणों में एफआईआर दर्ज हैं। ये मामले संबंधित राज्यों के 10 शहरों में अलग–अलग समय पर सोसायटी की जमीन बेचने, सोसायटी के बजट का दुरुपयोग करने और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद दर्ज हुए हैं। बिशप सिंह 1986 में जबलपुर आया था। बिशप पर मतांतरण के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।

बिशप पीसी सिंह चार्टर्ड प्लेन में घूमता था।

चार्टर्ड प्लेन से सवारी करता था बिशप

शिकायतकर्ता नितिन लॉरेंस के मुताबिक, लग्जरी लाइफ का शौकीन बिशप प्रॉपर्टी कारोबारी पॉल दिनाकरन का भी दोस्त है। दिनाकरन को भी जमीन खरीदने का शौक है। इस शौक को पूरा करने का काम बिशप पीसी सिंह ने किया। इसके बाद ना सिर्फ मोटी रकम कमाई, बल्कि पॉल दिनाकरन के चार्टर्ड प्लेन का भी उपयोग वह करता है। नितिन के मुताबिक दिनाकरन का विमान, नागपुर हवाई अड्‌डे पर स्थाई रूप से खुद के उपयोग के लिए पार्क कराया हुआ है। बिशप इसी विमान से परिवार समेत घूमता है।

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण मामले पर सरकार सख्त : CM शिवराज ने कहा- धर्म के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

मुख्यमंत्री ने भी बिशप के बारे में ली जानकारी

इस मामले में सीएम शिवराज ने कहा कि अब तक मिले दस्तावेजों में पैसों का उपयोग धर्मांतरण या अन्य गैर कानूनी कार्यों में करने की आशंका है। शुक्रवार को सीएम ने EOW के अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 3 स्तर पर जांच करने के लिए कहा है। वहीं, प्रदेश के सभी ट्रस्टों की जमीनों की जांच कराने की भी बात उन्होंने की है। बैठक में एडीजी आदर्श कटियार और ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: एजुकेशन चर्च के चेयरमैन के घर-ऑफिस पर EOW का छापा; बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

बिशप पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति

दरअसल, जबलपुर में गुरुवार को EOW ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुएं। बड़े स्तर पर गड़बड़ियां और धोखाधड़ी सामने आई हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button