जबलपुरताजा खबर

जबलपुर लोकसभा : कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश नोट के साथ मांग रहे वोट

लाखों के जेवरों की मालकिन हैं सभी प्रत्याशियों की पत्नियां, एक प्रत्याशी गुलाब सिंह की कुल जमा पूंजी 5,150 रुपए

जबलपुर। जबलपुर लोकसभा में प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में जो संपत्तियों का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक सभी प्रत्याशियों की पत्नियों के पास लाखों के जेवर हैं। इसके अलावा एक ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनकी कुल जमा पूंजी 5150 रुपए है। ये प्रत्याशी हैं गुलाब सिंह। उन्होंने अपने शपथ पत्र में पेशा कृषि बताया है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव का एक वीडियो साामने आया है, जिसमें वो वोट के साथ-साथ नोट भी मांग रहे हैं।

आशीष की पत्नी के पास 27 लाख का सोना

भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे की पत्नी श्रद्धा के पास 27 लाख के 750 ग्राम सोने के जेवर हंै, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव की पत्नी ज्योति के पास 10 तोला सोने के जेवर हैं। निर्दलीय प्रत्याशी महावीर जैन की पत्नी के पास 35 लाख तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश परोहा के पास एक तोला सोना है, वहीं उनकी पत्नी 7 तोला सोने की मालकिन हैं। निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती की पत्नी के पास 5 तोला सोने के जेवर तो वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी उदय कुमार साहू की पत्नी के पास 25 तोला सोना और 10 तोला चांदी है। उनके पास करीब 24 लाख से अधिक के जेवरात हैं। ढाई अक्षर पार्टी के प्रत्याशी राकेश सोनकर की पत्नी के पास 15 तोला, बसपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की पत्नी के पास 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर हैं।

चुनाव मैदान में दो दिनेश यादव, दो राकेश भी

लोकसभा चुनाव में दो दिनेश यादव है। इसमें एक कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव हैं और दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी भी दिनेश यादव हैं। लेकिन इनकी संपत्ति और लोकप्रियता में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस के दिनेश यादव ढाई करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश यादव की कुल संपत्ति 24 हजार है । राकेश नाम के दो प्रत्याशी मैदान भी में हैं। एक हैं बसपा प्रत्याशी राकेश चौधरी और दूसरे हैं ढाई अक्षर पार्टी के प्रत्याशी राकेश सोनकर।

10 से लेकर 100 रुपए तक मांग रहे दिनेश यादव

कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए दिनेश यादव ने अपना सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को वे अपने गृह वार्ड महात्मा गांधी वार्ड में जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान उन्होंने इस व्यावसायिक क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर वोट के साथ नोट भी मांगे। वे 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक ले रहे हैं। पीपुल्स संवाददाता से हुई मुलाकात के दौरान दिनेश यादव ने जेब से नोट निकालकर दिखाते हुए कहा कि मैं तो वोट के साथ नोट भी मांग रहा हूं। यादव खुद एक छोटे गल्ला व्यापारी हैं और चुनाव में खर्च करने उनके पास भारी-भरकम राशि नहीं है। लिहाजा वे मतदाताओं से वोट के साथ नोट की भी मांग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button