भोपालमध्य प्रदेश

DAUGHTER’s DAY : बेटियों ने अपनी उपलब्धियों से ऊंचा किया माता-पिता का सिर

भारत में इसे हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। आईएम भोपाल ने उन बेटियों के माता और पिता से बात कर जाना कि उनके लिए बेटियों का जीवन में योगदान क्या रहा है।

भोपाल। बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं और कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रही हैं। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जाता है। भारत में इसे हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। आईएम भोपाल ने उन बेटियों के माता और पिता से बात कर जाना कि उनके लिए बेटियों का जीवन में योगदान क्या रहा है।

UPSC में AIR-2 बड़ा तोहफा


जब यूपीएससी का रिजल्ट आया तो मेरी एक्सपेक्टेशन इतने हाई नहीं थे। जब पता चला की AIR- 2 है तो खुशी का ठिकाना नहीं था। कभी नहीं सोचा कि बेटी कम होती हैं, आज के परिपेक्ष्य में बेटी और बेटे में भेदभाव का वो जमाना भी नहीं रहा। आज भी बेटियों को जो कम आंकते हैं, उन्हें यही कहूंगा कि भूल जाइए बल्कि बेटी के कॅरियर में पढ़ाए आगे बढ़ने दें। – डॉ. सुरेश चंद्र, जागृति अवस्थी (पिता)

बेटी का पैरालिंपिक में जाना गर्व की बात


मेरी बेटी प्राची यादव ने जब टोक्यो में हुए पैरालिंपिक के लिए क़्वालिफाइ किया था, तब सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई थी। ऐसा इसलिए भी, क्योंकि देश की पहली खिलाड़ी थी, जिन्होंने केनोईंग में देश का प्रतिनिधित्व किया। मां का बचपन में निधन हुआ। इसके बाद भी बेटी पैरापेरेसिस बीमारी से जूझते हुए आज जिस मुकाम पर आई है मेरे लिए गर्व की बात है। – जगदीश सिंह यादव (प्राची यादव के पिता)

डॉटर्स डे से पहले बेटी ने ही दे दिया गिफ्ट


मेरे लिए 25 सितंबर 2021 हमेशा के लिए यादगार हो गया। बेटी मुस्कान ने अमेरिका में हुई वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कई बार हार का सामना भी करना पड़ा,लेकिन मैंने उसे कभी भी उदास नहीं रहने दिया। उसकी इच्छा डॉक्टर बनने की थी, लेकिन फिर यह गेम उसे रास आगया जिसका सपोर्ट करती हूं। -माला किरार, (मुस्कान किरार की माता )

संबंधित खबरें...

Back to top button