
डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि, 6 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी यात्री गुजरात के निवासी
जानकारी के मुताबिक, हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया तिराहे के पास हुआ। गुजरात के अहमदाबाद जिले के यात्री बस से मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे, तभी हादसा हो गया। इस दौरान बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बता दें कि सभी यात्री अमरकंटक से उज्जैन जा रहे थे। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया और सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
मृतक की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि हादसे में पहचान भावना बेन पति नरसिंहा भाई सोलंकी (50 साल) निवासी ब्रजभूमि नरोडा जिला अहमदाबाद बस के नीचे दब गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- इंदौर : चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक युवती घायल; घर के दरवाजे टूटे, सामान हुआ अस्त-व्यस्त; देखें VIDEO
One Comment