इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक युवती घायल; घर के दरवाजे टूटे, सामान हुआ अस्त-व्यस्त; देखें VIDEO

इंदौर। शहर के खजराना क्षेत्र के एक घर में गुरुवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के साथ फट गया। इस हादसे में एक युवती बुरी तरह घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवती सुबह चाय बना रही थी, तभी यह हादसा हुआ। ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो युवती घायल अवस्था में पड़ी थी।

चाय बनाते समय हुआ हादसा

खजराना पुलिस के मुताबिक, घटना सांईकृपा कॉलोनी की है। यहां रहने वाली साक्षी (24) को उपचार के लिए रहवासियों ने एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेजा। बता दें कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली साक्षी, यहां निजी कंपनी में जॉब करती है। वह खजराना इलाके में किराए से रहती है। लोगों का कहना है कि गैस लीकेज होने की वजह से जब युवती किचन में गई और उसने लाइटर का उपयोग किया, तब यह ब्लास्ट हुआ।

धमाके से किचन का दरवाजा टूट गया

जो किचन में गैस लीक होने के बाद भरी हुई थी, उसने किचन के हिस्से में आग भी पकड़ी, जिससे किचन के प्लेटफार्म के समीप रखे प्लास्टिक के सामान जल गए। ब्लास्ट के बाद किचन का दरवाजा भी टूट गया और एल्यूमीनियम सेक्शन की लगी खिड़की भी बैंड हो गईं। युवती कितनी घायल हुई, हालांकि इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung : चेन्नई के गंभीर हालातों का जायजा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया; स्कूलों की परीक्षांए टलीं

संबंधित खबरें...

Back to top button