राष्ट्रीय

अखिलेश यादव के करीबियों पर IT ने कसा शिकंजा, ACE ग्रुप के 40 ठिकानों पर छापेमारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और ACE ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर ‍विभाग ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ACE ग्रुप के दिल्ली, नोएडा, आगरा समेत 40 जगहों पर छापामार कार्रवाई चल रही है। अजय चौधरी को संजू नागर के नाम से भी जाना जाता है। वे NCR के बड़े बिल्डर्स में से एक हैं।

NCR के बड़े बिल्डर हैं अजय

जानकारी के मुताबिक, ACE ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी NCR के बड़े बिल्डर्स में से एक हैं। बताया जा रहा है कि ACE के सेक्टर-150 में 3 प्रोजेक्ट हैं। जिनमें 9-होल गोल्फ कोर्स के साथ लग्जरी विला/अपार्टमेंट और आवासीय यूनिट्स शामिल हैं।

ACE ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी।

अखिलेश यादव के करीबी के यहां छापा

इससे पहले UP में अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

नोएडा ऑफिस में की छापेमारी!

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ACE बिल्डर के कॉरपोरेट ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम सुबह 8 बजे पहुंची थी। बता दें कि 14 अधिकारियों की टीम ने वहां पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी। वहीं दबिश के दौरान सुरक्षाकर्मियों के सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। इस दौरान अकाउंट से संबंधित लोगों को फोन करके बुलाया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button