भोपालमध्य प्रदेश

सेज ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई, 50 बोगस कंपनियों से लेनदेन की जानकारी आई सामने

भोपाल। एजुकेशन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े सेज ग्रुप पर आईटी की छापे की कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। टीम के हाथ लगे दस्तावेंजों के अनुसार 50 से अधिक बोगस फर्म के माध्यम से ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़े: MP में 24 घंटे में मिले 15 पॉजिटिव, भोपाल में फिर सबसे ज्यादा 8 और इंदौर में 3 संक्रमित

होशंगाबाद में कार्रवाई पूरी, इंदौर एवं भोपाल में जारी

कार्रवाई में इसके अलावा 6 किलो सोने के जेवर जिसकी कीमत 15 करोड़ आंकी गई है, पांच लॉकरों में 1.30 करोड़ रुपए नकद और रजिस्ट्रियां मिली हैं। ग्रुप के संचालक एवं उनकी पत्नी के आयकर रिटर्न में गलत डाटा दिया गया है। होशंगाबाद में कार्रवाई समाप्त कर दी गई है। जबकि इंदौर, भोपाल में शुक्रवार तक कार्रवाई जारी रहेगी। छापे के दौरान जब्त कंप्यूटर की जांच में ग्रुप की 4 सौ से अधिक फर्जी ई-मेल आईडी सामने आई है, जिनकी जांच की जा रही है।

नोटबंदी में बच्चों से लिया भारी मात्रा में कैश

आईटी की टीम को छापे के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसके अनुसार वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान ग्रुप ने उसके यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों से भारी मात्रा में नकद राशि ली थी।

मेडिकल अस्पताल में 100 करोड़ का निवेश

सेज ग्रुप होशंगाबाद रोड एवं बावड़ियाकंला में अस्पताल खोलने की तैयारी में था। आयकर विभाग की टीम के अनुसार, इस अस्पताल में ग्रुप ने करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पहले इस अस्पताल को कोकिलाबेन अस्पताल के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया जाना था, बाद में अपोलो अस्पताल के साथ शुरू करने की योजना बनाई गई।

दिल्ली, चेन्नई की टीम जांचेगी दस्तावेज

आईटी टीम ने छापे में जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं, उनकी जांच के लिए दिल्ली एवं चेन्नई से टीमें बुलाई गई हैं।

ये भी पढ़े: सेज ग्रुप के 26 ठिकानों पर आईटी की रेड, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में करोड़ों की टैक्स चोरी, 1 करोड़ से अधिक नकद मिले

संबंधित खबरें...

Back to top button