भोपालमध्य प्रदेश

सेज ग्रुप के 26 ठिकानों पर आईटी की रेड, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में करोड़ों की टैक्स चोरी, 1 करोड़ से अधिक नकद मिले

भोपाल। एमपी में एजुकेशन और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े सेज ग्रुप के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में आईटी ने बुधवार खुबह छापे की कार्रवाई शुरू की है। शुरुआती छानबीन में विभाग को एक करोड़ रुपए से अधिक नकदी, बेशकीमती ज्वेलरी, एक दर्जन बैंक लॉकर्स और बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

यूनिवर्सिटी के साथ ग्रुप कॉलेज और स्कूलों का भी संचालन करता है

ग्रुप के भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में 26 ठिकानों को छानबीन के दायरे में लिया गया है। भोपाल-इंदौर में सेज यूनिवर्सिटी के अलावा ग्रुप कॉलेज और स्कूलों का भी संचालन करता है। भोपाल में बड़े स्तर पर अस्पताल खोलने की तैयारी चल रही है।

अरेरा काॅलोनी स्थित निवास और एमपी नगर सहित सभी कारोबारी दफ्तरों पर आईटी टीम ने की कार्रवाई।

100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को किया तैनात

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने इस छापामार कार्रवाई में 200 अधिकारी-कर्मचारी और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। ग्रुप के सीएमडी सहित कारोबार से जुड़े उनके रिश्तेदार और मैनेजर्स के घर- दफ्तरों पर भी छानबीन शुरू की गई है। ग्रुप संचालक के अरेरा काॅलोनी स्थित निवास और एमपी नगर सहित सभी कारोबारी दफ्तरों पर आयकर अधिकारियों की टीम सुबह छह बजे ही पहुंच गई थी। सूत्रों का कहना है कि ग्रुप भोपाल में दो अस्पताल भी खोलने की तैयारी में है। सेज इंटरनेशनल के नाम से ग्रुप स्कूलों का संचालन भी कर रहा है। भोपाल में कई आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट भी विकसित किए गए हैं।

एक दशक में दूसरी बार छापा

समूह पर आयकर विभाग ने एक दशक के दौरान दूसरी बार छापामारी की है। आयकर भोपाल की इन्वेस्टिगेशन विंग ने 2011 में समूह के कई ठिकानों पर एक साथ छानबीन की थी। उस वक्त भी बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।

ये भी पढ़े: एमपी में आईटी की रेड, एजुकेशन ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर पड़ा छापा

संबंधित खबरें...

Back to top button