अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजराइली जहाज में फंसे 17 भारतीय : ईरान बोला- इंडियन क्रू मेंबर से मिल सकेंगे उनके अधिकारी, जयशंकर से बातचीत के बाद लिया फैसला

तेहरान/तेल अवीव। इजराइल-ईरान तनाव के बीच भारत के लिए राहत की खबर है। ईरान के कब्जे वाले इजराईली जहाज में सवार 17 भारतीयों से जल्द ही मुलाकात होगी। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बातचीत के बाद ईरान ने भारतीय अधिकारियों को 13 क्रू सदस्यों से मिलने की इजाजत दे दी है। ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) को इजराइली अरबपति की कंपनी के एक जहाज पर कब्जा कर लिया था।

जयशंकर की ईरान के विदेश मंत्री से हुई बातचीत

ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि, उनकी सरकार कब्जे में लिए गए जहाज का ब्योरा जुटा रही है। भारत सरकार के प्रतिनिधियों को 17 भारतीयों से मिलने की जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी।

हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान में मौजूद 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरानी विदेश मंत्री से बात की थी। फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इजराइल के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया था।

भारत आ रहा था जहाज

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजराइल के एक जहाज MSC Aries को शनिवार (13 अप्रैल) को कब्जे में लिया था। यह जहाज लंदन का जोडियक मैरिटाइम है, जो इजराइल के अरबपति आइल ओफेर के जोडियक ग्रुप का है। यह भारत आ रहा था, जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक बंदरगाह से रवाना हुआ था। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे, जिसमें 17 भारतीय हैं।

ईरान ने इजराइल पर दागे 300 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइल

ईरान ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) सीरिया स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर इजराइल के हमले के बाद बदले की कार्रवाई में 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। वहीं इजराइली सेना ने कहा कि, उसने और अमेरिका ने 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा कि हमने इजराइल को लगभग सभी मिसाइलों और ड्रोनों को गिराने में मदद की। ईरान और यमन, सीरिया एवं इराक से उसके प्रतिनिधियों ने इजरायल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया था।

ईरान के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रण लिया है कि, हम मिलकर जीतेंगे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल की प्रतिक्रिया क्या होगी। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि कुछ ईरानी मिसाइलें इजराइल के अंदर गिरीं, जिससे सैन्य अड्डे को मामूली क्षति हुई है।

क्यों किया हमला

1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने हमले का बदला लेने की कसम खाई थी और इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी। वहीं हमलों के बाद एअर इंडिया ने अपनी इजराइल की उड़ानें रद्द कर दी हैं।

UNSC की बैठक में दोनों देशों ने क्या कहा

ईरान के हमले के बाद रविवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हुई।

इजराइल के एम्बेसडर गिलाद एर्दन बोले- दुनिया में शांति और तीसरे विश्व युद्ध को टालने के लिए ईरान को रोका जाना बेहद जरूरी है।

ईरान के राजदूत आमिर इरवानी ने कहा- हमने जो भी किया वो अपनी सुरक्षा के लिए किया। हमने इजराइल में सिर्फ मिलिट्री बेस को टारगेट किया। UN के आर्टिकल 51 के तहत हमें ऐसा करने का हक है। हम जंग को बढ़ाना नहीं चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- ईरान ने बीच समुद्र में जब्त किया इजराइल का मालवाहक जहाज, 17 भारतीय सवार, दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर..

संबंधित खबरें...

Back to top button