अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ईरान ने इजराइल पर दागे 300 से ज्यादा ड्रोन-मिसाइल

इजराइल का दावा 99% को मार गिराया

यरुशलम। ईरान ने रविवार सुबह सीरिया स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर इजराइल के हमले के बाद बदले की कार्रवाई में 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि उसने और अमेरिका ने 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा कि हमने इजराइल को लगभग सभी मिसाइलों और ड्रोनों को गिराने में मदद की। ईरान और यमन, सीरिया एवं इराक से उसके प्रतिनिधियों ने इजरायल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया था।

नेतन्याहू बोले- जीत कर रहेंगे

ईरान के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रण लिया है कि हम मिलकर जीतेंगे। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल की प्रतिक्रिया क्या होगी। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि कुछ ईरानी मिसाइलें इजराइल के अंदर गिरीं, जिससे सैन्य अड्डे को मामूली क्षति हुई है।

क्यों किया हमला

ईरान ने एक अप्रैल को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। उस हमले में एक शीर्ष कमांडर सहित 7 आईआरजीसी अधिकारी मारे गए थे। इधर हमलों के बाद एअर इंडिया ने अपनी इजराइल की उड़ानें रद्द कर दी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button