भोपालमध्य प्रदेश

आयकर छापों के बीच अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, भास्कर समूह की 10 कंपनियों पर 28 हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल। भास्कर समूह पर 22 जुलाई से जारी आयकर छापों की कार्रवाई में रोज चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। 700 करोड़ की आय पर टैक्स चोरी और शेल कंपनियों के खुलासे के बीच पीपुल्स समाचार को सबसे बड़ी जानकारी हाथ लगी है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की वेबसाइट (mca.gov.in) के अनुसार समूह की 10 कंपनियों पर 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज पंजीकृत है। ज्यादातर लोन 2015 से 2021 के बीच हुए हैं। इनमें से 3 कंपनियों पर ही लगभग 25 हजार करोड़ का कर्ज है। ज्यादातर लोन एसबीआई कैप ट्रस्टी से लिए गए हैं। डीबी पॉवर भी अलग-अलग बैंकों के 8,520 करोड़ रुपए के कर्ज में है। इसका पहला लोन 2011 में सेंक्शन हुआ। हालांकि, इन कंपनियों के कर्ज की वास्तविक स्थिति क्या है, यह कंपनियों की बैलेंस शीट देखने के बाद ही पता चलेगा। इन कंपनियों को 28 हजार करोड़ का लोन किस आधार पर दिया गया, यह भी जांच का विषय है।

इधर, छापे के पांचवें दिन हेड ऑफिस में डायरेक्टर्स और मैनेजर्स का ‘सच से सामना’

सोमवार को भी समूह पर आयकर विभाग की कार्यवाही जारी रही। छापे की जद में आई कंपनियों के डायरेक्टर्स और मैनेजर्स का ‘सच से सामना’ कराने भास्कर के एमपी नगर स्थित हेड ऑफिस लाया गया। समूह की फॉरेन फंडिंग को लेकर भी पड़ताल चल रही है। भोपाल के जिन 11 ठिकानों पर छापामारी चल रही है उनमें अकाउंट्स और फाइनेंस से जुड़े सत्येंद्र व्यास का नाम और कई कंपनियों में पाया गया है। व्यास से इस संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की सभी टीमें भोपाल- इंदौर सहित 7 राज्यों में छानबीन कर रही हैं। विभाग ने छानबीन के दौरान समूह की 100 से अधिक कंपनियों का खुलासा किया है, इनमें कई शेल कंपनियां भी शामिल हैं।

पांच दिन में 16% गिरे शेयर

भास्कर ग्रुप पर छापामारी शुरू होने के बाद से उसके (डीबी कॉर्प) शेयर्स में तेजी से गिरावट आ रही है। डीबी कॉर्प का मार्केट कैप भी नीचे आया है। सोमवार को यह 1,647 करोड़ रुपए पर था। छापों के बाद 5 दिन में डीबी कॉर्प के शेयर 16.18 फीसदी टूटे हैं। इनके भाव 18.15 रुपए कम हो चुके हैं। सोमवार को डीबी कॉर्प का शेयर 94.15 रुपए पर बंद हुआ।

एचबीएस गिल को IT इन्वेस्टीगेशन की कमान

भोपाल। वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी एचबीएस गिल मप्र-छग के इनकमटैक्स (इन्वेस्टीगेशन विंग) के डीजी होंगे। यह पद करीब एक साल से खाली था। गिल इस समय दिल्ली में आयकर महानिदेशक हैं। सीबीडीटी ने सोमवार को देश भर के 90 चीफ कमिश्नर स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें मप्र-छग के तीन चीफ कमिश्नर स्तर के अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर लेखा कुमार को छग चीफ कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुंजन कुमार चीफ कमिश्नर इंदौर होंगे।

Dainik Bhaskar Loan Details

 

संबंधित खबरें...

Back to top button