भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 10550 नए केस, प्रदेश में 6 मरीजों की मौत; संक्रमण दर बढ़कर हुई 13.09%

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 10550 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 2665 नए संक्रमित मिले हैं। यहां 4 मरीजों की मौत हुई है। वहीं भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं। यहां 1 मरीज की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 13.09% पहुंच गई है।

गृह मंत्री ने क्या कहा ?

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 69,893 पहुंच गई है। जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81% है। वहीं पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।

प्रमुख शहरों में बढ़ता संक्रमण

  • राजधानी भोपाल में रविवार को 7831 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें से 2128 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी कोरोना संक्रमित हैं।
  • जबलपुर में रविवार को 5219 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 910 संक्रमित पाए गए हैं। यहां एक संक्रमित की मौत हो गई। 24 घंटे में कोरोना के 595 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब तक 53347 लोग रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 4,717 कोरोना एक्टिव केस हैं।
  • ग्वालियर में रविवार को 459 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 635 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में जिले में 3776 एक्टिव कोरोना केस हैं।

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट की दस्तक!

प्रदेश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। इस स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। इंदौर शहर में इस स्ट्रेन से 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button