भोपालमध्य प्रदेश

अशोकनगर में ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू, मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड

अशोकनगर में बाईपास रोड पर स्थित ट्रैक्टर शोरूम में आज आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान स्पार्किंग हुई है। जिसके कारण पार्ट्स रूम में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

दरअसाल, श्रीराम एनक्लेव के बेसमेंट में ट्रैक्टर के पार्ट्स रूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह आग सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान स्पार्किंग से लगी थी। बेसमेंट में यह आग लगी थी वहां करीब 1000 लीटर से ज्यादा ऑयल रखा हुआ था। गनीमत ये रही कि आग वहां तक नहीं पहुंच पाई।

बड़ा हादसा हो सकता था

बता दें कि चार मंजिला इस बिल्डिंग में ट्रैक्टर शोरूम के अलावा इलेक्ट्रिकल दुकान एवं दूसरे दफ्तर भी है। अगर आग ऑल तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिल्डिंग के बाजू में ट्रैक्टर का यार्ड है, जिसमें भारी संख्या में ट्रैक्टर रखे हुए हैं। आग की बड़ी लपटे बनने से पहले ही स्थानीय लोगों ने इस पर पानी डाल कर काबू पा लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button