क्रिकेटखेल

भारत में होगा IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, दर्शकों की नहीं होगी एंट्री

आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जाएगा और इसके मुकाबले मुंबई में ही खेले जाएंगे। इस सीजन में भी दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction : ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ी नामित, जानें किन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

बोर्ड और फ्रेंचाइजी मालिकों की हुई बैठक

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया है कि बोर्ड इस सीजन का आयोजन भारत में कराने के लिए ही प्रतिबद्ध है। शनिवार 22 जनवरी को बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने अपनी पसंद के बारे में बताया। हालांकि, अगर स्थिति बिगड़ती है तो संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीका को भी विकल्प के तौर पर रखा जा रहा है।

मुंबई के 3 स्टेडियमों में होगा मैच

सूत्रों के अनुसार, टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्टेडियमों- वानखेड़े, डीवाई पाटिल (नवी मुंबई) और ब्रेबॉर्न स्टेडियम (CCI) में किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड सूत्रों ने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मैचों का आयोजन पुणे में भी किया जा सकता है। पिछले साल बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया था। लेकिन तब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण इसे 29 मैचों के बाद ही रोकना पड़ा था। फिर सितंबर-अक्टूबर में इसे यूएई में पूरा किया गया था।

20 फरवरी की बैठक में होगा अंतिम फैसला

बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। इससे पहले 2 अप्रैल से 15वें सीजन का आगाज करने की योजना थी। ऐसे में इसके मई के पहले सप्ताह में खत्म होने की उम्मीद है। हालांकि, इन सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला बोर्ड की 20 फरवरी को होने वाली बैठक में किया जाएगा।

मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा

वहीं बड़ी नीलामी की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी मालिकों को बता दिया है कि मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को ही होगी और हमेशा की तरह इस बार भी बेंगलुरू में ही खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। लीग में इस बार 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2022 : भारत का पाकिस्तान से ही होगा पहला मुकाबला, ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

संबंधित खबरें...

Back to top button