क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

IOC Session : PM मोदी करेंगे इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन का उद्घाटन, 40 साल बाद भारत कर रहा मेजबानी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 141वें सेशन का उद्घाटन करेंगे। इस साल 141वां IOC सेशन 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह सेशन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सदस्यों की एक अहम बैठक होती है। भारत दूसरी बार और लगभग 40 सालों के अंतराल के बाद IOC सेशन की मेजबानी कर रहा है।

भारत में पहली बार कब हुआ था IOC सेशन

साल 1894 से IOC सेशन आयोजित किया जा रहा है, लेकिन बीते 40 सालों में भारत दूसरी बार इस सत्र की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 1983 में भारत ने IOC के 86वें सेशन की मेजबानी की थी, जो नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि, भारत में आयोजित होने वाला IOC का 141वां सेशन वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने और ओलंपिक के आदर्शों को आगे बढ़ाने के प्रति देश के समर्पण का प्रतीक है। यह सेशन खेलों से जुड़े विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत और नॉलेज शेयर करने का अवसर प्रदान करता है।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट भी शामिल

कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख और IOC के अन्य सदस्यों के साथ-साथ भारतीय खेल जगत के दिग्गज, भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि इसका हिस्सा बनेंगे। वहीं लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में IOC ने क्रिकेट को भी शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। 13 अक्टूबर को मुंबई में अपनी एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने यह फैसला लिया। सभी नए खेलों को 2028 खेलों में शामिल करने के फैसले से पहले IOC सदस्य वोटिंग करेंगे, जो 14 से 16 अक्टूबर तक मुंबई में होगी।

ये भी पढ़ें- आईसीसी वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज: रोहित बोले- भारत-पाक मैच के लिए शुभमन गिल 99 फीसदी फिट…

संबंधित खबरें...

Back to top button