क्रिकेटखेलताजा खबर

आईसीसी वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज: रोहित बोले- भारत-पाक मैच के लिए शुभमन गिल 99 फीसदी फिट…

अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का महामुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमनेसा मने होंगी। मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी दी। रोहित ने कहा कि शुभमन गिल खेलने के लिए 99 फीसदी तैयार हैं। वह मैच के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें लेकर अंतिम फैसला टॉस से ठीक पहले लिया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान से मुकाबले से ठीक एक दिन पहले शुभमन गिल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे। इस दौरान शुभमन गिल को प्लेटलेट्स में कमी के कारण अस्पताल भी जाना पड़ा था।

दोस्तों, परिवार संग उठाएंगे मैच का लुत्फ

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरा रहता है। ऐसे में भोपाल के क्रिकेट प्रेमियों ने इस मुकाबले के लिए कुछ अलग ही प्रोग्राम बना है। तो कुछ लोगों ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं। तो वहीं, राजधानी कुछ इलाकों में इस मुकाबले को बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा।

आज भारत जीता तो बन जाएगी हमारी दिवाली

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मैंने पहले से तैयारी कर ली थी। इस दिन का मैं और हमारा परिवार काफी दिनों से इंतजार कर रही थी। इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो मैं फटाखे फोड़ूंगीं। यकीन मानों हमारी दिवाली तो पहले ही मन जाएगी। इस मुकाबले को देखने के लिए मैं, मेरे माता-पिता और छोटा भाई और बहन मेरे साथ होंगे। -स्नेहलता सिंह, कोलार निवासी, भोपाल

मैं तो दोस्तों के साथ देखूंगा मैच, करुंगा एंजॉय

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला मेरे लिए हमेशा ही खास रहा है। मैंने हमेशा से ही भारत-पाक का मैच कभी नहीं छोड़ा है। इस विशेष मैच के लिए मैंने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। मैं आज अपने दोस्तों के साथ इस मैच का आनंद उठाउंगा। निश्चित ही इस मैच में भारत की जीत होगी और हम सब मिलकर इस जीत का जश्न भी मनाएंगे। साथ ही फटाखे भी फोड़ेंगे। -यश चौहान, अमृतपुरी निवासी, भोपाल

भारत-पाक मैच के रिकॉर्ड मैं नहीं देखता। दोनों टीमें नए सिरे से शुरुआत करेंगी। मुझे नहीं लगता कि कोई पसंदीदा है। हमारे लिए इस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि हम क्या कर रहे हैं। हम इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि हम अच्छा क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं। -रोहित शर्मा, कैप्टन, भारतीय टीम

मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है। हम वर्तमान में जीना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं। भारत- पाकिस्तान मैच जोरदार है। बड़ी संख्या में प्रशंसक आ रहे हैं। हमारे पास प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है। -बाबर आजम, कैप्टन, पाकिस्तान टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button