भोपालमध्य प्रदेश

BJP के नए कार्यालय में विराजे गणपति बप्पा, CM शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऑफिस का श्रीगणेश

भोपाल। गणेश चतुर्थी के अवसर पर 7 नंबर स्थित भाजपा के नवीन कार्यालय में भी गणपति बप्पा विराजे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नए अस्थाई कार्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्‍थापना व पूजन कार्यक्रम संपन्‍न कराया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, रोजगार मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, विधायक शरतेन्दु तिवारी व अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।

आरटीओ ऑफिस में रहेगा अस्थाई कार्यालय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के मौजूदा प्रदेश कार्यालय भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। नया कार्यालय बनने तक प्रदेश कार्यालय को पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे भवन में संचालित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा नए कार्यालय में आज की जरूरत के हिसाब से सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। नए ऑफिस में अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त सुविधाएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल तक ऑफिस का संचालन पुराने आरटीओ ऑफिस के भवन में करेंगे।

अस्थाई ऑफिस में की जा रही व्यवस्थाएं

नए कार्यालय के निर्माण होने तक अस्थाई ऑफिस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री के कक्षों से लेकर ऑफिस के चेंबर तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी बैठकों और सभाओं के लिए डोम भी बनाया जा रहा है। आरटीओ ऑफिस के पुराने भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के घर पधारे गणपति बप्पा, जयकारों के साथ लेकर गए प्रतिमा

जल्द फाइनल होगी ड्राइंग

बीजेपी कार्यालय के नए भवन की ड्राइंग डिजाइन तैयार हो रही हैं। जल्द ही इसे प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और सीएम शिवराज सिंह फाइनल करेंगे। इसके बाद मौजूदा दफ्तर की बिल्डिंग को तोड़कर नया ऑफिस बनाया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया संगठन का विस्तार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 : 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से किया खजराना गणेश श्रृंगार, बप्पा को लगाया सवा लाख मोदक का भोग

संबंधित खबरें...

Back to top button