दिल्ली/ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता 76 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बुधवार सुबह करीब 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी हालत पिछले कुछ महीनों से नाजुक बनी हुई थी। उन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। राजमाता का जन्म 12 फरवरी सन् 1948 को हुआ था।
#नई_दिल्ली : #ज्योतिरादित्य_सिंधिया की मां #माधवी_राजे का निधन, लंबे समय से थी बीमार, दिल्ली #AIIMS में ली आखिरी सांस @JM_Scindia #JyotiradityaScindia #MadhaviRajeScindia #PassesAway #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7BDr5Y3BKh
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2024
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि, राजमाता माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। इसी साल 6 मार्च को भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उस समय भी उनकी हालत नाजुक थी और उनको लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था।
नेपाल राजघराने से था नाता
माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल राजघराने से नाता रखती थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के तत्कालीन राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। माधव राव सिंधिया के निधन के बाद से माधवी राजे ज्यादा समय दिल्ली में ही रहती थीं। हालांकि यदा-कदा वे सिंधिया स्कूल और फाउंडेशन के कुछ कार्यक्रमों के अलावा पारिवारिक समारोहों में भाग लेने के लिए ग्वालियर आती थीं।
पति के निधन के बाद मिला राजमाता का दर्जा
मराठी परंपरा के अनुसार, शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया रखा गया था। पहले वह महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा। 30 सितंबर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास एक विमान हादसे में 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया का निधन हो गया था। माधवी राजे सिंधिया के दो बच्चे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनकी एक बेटी चित्रांगदा सिंह है। चित्रांगदा की शादी जम्मू कश्मीर रियासत के तत्कालीन युवराज और राजनेता विक्रमादित्य सिंह से हुई है।
2001 में हुआ था माधवराव का निधन
माधवी राजे के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
One Comment