ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : दिल्ली के बाद अब कानपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़ंकप

कानपुर (उप्र)। देश की राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में दो सरकारी स्कूलों समेत 7 स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस जांच के बाद फर्जी पाई गई। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि पिछले 72 घंटों में 5 निजी स्कूलों और 2 सरकारी स्कूलों को एक ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में स्कूल, एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि जांच के दौरान ये तमाम धमकियां अफवाह निकली हैं।

इन स्कूलों को मिली धमकी

उन्होंने कहा, “ज्यादातर स्कूलों ने मंगलवार को इस खतरे की जानकारी पुलिस को दी क्योंकि स्कूल रविवार और सोमवार को बंद थे।” उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें हनुमंत विहार का गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी का केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी का सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंहपुर कछार का चिंटल स्कूल, सिविल लाइंस का वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, कैंट का केंद्रीय विद्यालय और अर्मापुर एस्टेट का केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।

लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर व दिल्ली-एनसीआर की फर्जी थी धमकी

अधिकारी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि यह सारी धमकियां फर्जी थीं। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया,”साइबर अपराध अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।” उन्होंने कहा,”हम लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को मिली बम धमकियों के पैटर्न का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।” पुलिस ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में इसी तरह की फर्जी धमकी मिली थी।

दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat : राजधानी के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात नंबरों से आया कॉल; सर्च ऑपरेशन शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button