इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर मसाला कारोबारी सुसाइड मामला : 30% का ब्याज मांग रहे थे सूदखोर, पुलिस ने आरोपियों को दिया था 10 घंटे का समय, फिर दर्ज का मामला

इंदौर। मंगलवार को इंदौर में आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मसाला कारोबारी के सुसाइड का वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कुछ लोगों पर कई गुना रुपए वापस मांगने का आरोप लगाया। साथ ही मौत के पहले का एक फरियादी द्वारा वीडियो बनाया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन अलग-अलग व्यक्तियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

तीनों से अलग-अलग रुपए लिए थे उधार

डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, आजाद नगर के रहने वाले वीरेंद्र सेन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के पहले एक वीडियो बनाया गया था। वीडियो में शिव शंकर शर्मा, सुनील एवं राजू पाल नाम के तीन व्यक्तियों पर यह आरोप था कि तीनों ने महज उसे व्यापार के लिए चंद्र रुपए दिए और उससे कई गुना रुपए वसूल करना चाहते थे।

वीरेंद्र ने साल 2016-17 में तीनों ही व्यक्तियों से अलग-अलग रुपए उधार लिए थे, लेकिन रुपया वापस करने के बाद भी शिव शंकर शर्मा, सुनील व राजू पाल उससे 7 लाख रुपए मांग रहे थे। पुलिस ने जांच में यह भी पाया गया कि जो रुपया वीरेंद्र ने उधार लिया था, उसका ब्याज तीनों ही आरोपी मांग रहे थे, वह लगभग 30% के करीब होता है।

मसाला कारोबारी ने सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो।

कागज पेश करने के लिए दिया था 10 घंटे का समय

मंगलवार को ही घटना के बाद जब तीनों ही आरोपी शिव शंकर शर्मा, सुनील व राजू पाल को थाने लाया गया। जहां पर उन्होंने यह जानकारी दी कि वीरेंद्र ने हमसे रुपए उधार लिए थे। इस पर पुलिस ने सभी को 10 घंटे का समय दिया था कि यदि आप एग्रीमेंट के कागज पुलिस के सामने पेश करेंगे तो आपको इस मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा।

बिना किसी लिखा-पढ़ी या एग्रीमेंट कि यदि रुपया दिया जाता है तो वह अपराध की श्रेणी में भी आता है। पुलिस द्वारा 10 घंटे के बाद देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1684157269334716418

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मौत से पहले के आखिरी वीडियो में बताई आपबीती

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button