
भोपाल/ झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए विवाह सम्मेलन में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विवाह सम्मेलन में दुल्हनों को मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट बांटा गया है। इससे पहले डिंडौरी जिले में सामूहिक विवाह में शादी के लिए पहुंची कुछ लड़कियों की प्रेग्नेंसी की जांच कराई गई थी। वहीं इस पर भड़की कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। वीडियो शेयर करते हुए कहा- शिवराज जी, कोई शर्म बाकी है।
सामूहिक विवाह में पहली बार ऐसा हुआ
दरअसल, ये हैरान कर देने वाला मामला झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का है। जहां 296 जोड़े सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधे। लेकिन, मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान की इस योजना पर अधिकारियों ने फिर पलीता लगा दिया। दुल्हनों के मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट डालकर वितरित कर डाले। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ कि नवविवाहिताओं को इस तरह की सामग्री वितरित की गई है।
सीएम जुड़े थे वर्चुअल
बता दें कि, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद वर्चुअल जुड़कर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी थीं।
संगीता शर्मा बोलीं- मामा जी और कितना शर्मिंदा करेंगे बहनों को आप!
इस मामले पर मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोल। उन्होंने कहा- माननीय शिवराज जी कितना अपमान करेंगे आप मध्य प्रदेश की बहन-बेटियों का, इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है। सीएम शिवराज की सरकार कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में “कंडोम” और “गर्भ निरोधक” गोलियां बांट रही है।
मान शिवराज जी कितना अपमान करेंगे आप मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों का❓*
कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में "कंडोम" और "गर्भ निरोधक" गोलियां बांट रही है सरकार।**झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में देश में पहली बार ऐसा शर्मनाक कृत्य हुआ है❗* pic.twitter.com/8FuMdo8aLj
— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) May 30, 2023
झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में देश में पहली बार ऐसा शर्मनाक कृत्य हुआ है। इसके पूर्व भी डिंडौरी में कन्या विवाह में प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था। मामा जी और कितना शर्मिंदा करेंगे बहनों को आप! बेहद शर्मनाक!
डिंडौरी में लड़कियों का कराया था प्रेग्नेंसी टेस्ट
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में दुल्हनों के दुव्यव्हार का मामला सामने आया था। अप्रैल के महीने में डिंडौरी जिले के गाड़ासरई कस्बे में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शादी से पहले 219 दुल्हनों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था। टेस्ट के बाद प्रेग्नेंट मिलीं 4 दुल्हनों को सामूहिक विवाह में शामिल नहीं किया गया था। जिसे लेकर भी प्रदेश में खासा बवाल खड़ा हुआ था।
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
शिव'राज में बेशर्मी चरम पर :
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्याविवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट्स बांटे है।
शिवराज जी,
कोई शर्म बाकी है❓ pic.twitter.com/2kvT6JBO7E— MP Congress (@INCMP) May 30, 2023