इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में स्वास्थ्य शिविर : पुलिस कमिश्नर बोले- पुलिसकर्मियों में डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बढ़ती जा रही संख्या

हेमंत नागले, इंदौर। लगातार सभी मौसम में 18 से 20 घंटे काम करने वाले पुलिसकर्मी जहां अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने में सक्षम है। ऐसे में इंदौर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर शहर के एक हजार के लगभग पुलिस कर्मचारी पहुंचे, जहां सभी का लगभग 8 से अधिक गंभीर बीमारियों के टेस्ट किए गए और उन्हें उसका उपचार भी दिया गया।

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की पुलिस विभाग को भी चिंता है : पुलिस कमिश्नर

स्वास्थ्य शिविर में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। यहां पर पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से 18 से 20 घंटे तक लगातार अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाते हैं।

वहीं देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों में हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की ध्यान रखना पुलिस विभाग की भी चिंता है। उसी को देखते हुए रविवार को इंदौर डीआरपी लाइन में एक कैंप आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस कर्मचारियों के 8 बीमारियों के टेस्ट किए गए और उन्हें उपचार भी दिया गया।

पुलिसकर्मियों को कैसे भूला जा सकता है : सांसद

इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार शहर में हेल्प ऑफ इंदौर को लेकर जहां कई आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को कैसे भूला जा सकता है। पिछले वर्ष भी जब पुलिस लाइन में यह कैंप लगा था तो आंकड़े बड़े चौकाने वाले थे। इस कारण से ऐसे पुलिसकर्मी, जिन्हें ड्यूटी और परिवार को समय देने के अलावा अन्य समय नहीं मिलता है।

ऐसे में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के दौरान उनकी बीमारियों सहित कई गंभीर बीमारियों का परीक्षण के बाद उसका जल्दी इलाज भी शुरू कराया जा सकता है। समय पर यदि बीमारी के लक्षण मालूम हो जाए तो उससे जल्द निजात पाया जा सकता है। इस तरह के कैंप लगातार लगने चाहिए।

ये भी पढ़ें: इंदौर : महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, लगाया लापरवाही का आरोप

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button